You are here
Home > slider > क्या ‘स्लिप डिस्क’ की समस्या कोहली को कर देगी काउंटी और इंग्लैंड टूर से बाहर

क्या ‘स्लिप डिस्क’ की समस्या कोहली को कर देगी काउंटी और इंग्लैंड टूर से बाहर

Share This:

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड के फिट खिलाड़ियों में से एक है, लेकिन इस वक्त वो स्लिप डिस्क की समस्या से परेशान है। ऐसे में उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। दरअसल, सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कोहली बुधवार को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में अपना चेकअप कराने गए थे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप नहीं खेलने की सलाह दी है।

गौरतलब, है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर भी कोहली ने एक मैच में आराम किया था। वहीं अब एक बार फिर डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दे डाली है। हालांकि, कोहली खेलने का फैसला बीसीसीआई की मेडिकल टीम से सलाह के बाद ही करेंगे। वहीं आईपीएल खत्म होने के बाद उन्हें काउंटी खेलने जाना है। साथ ही इसके बाद विराट को अपनी सेना के साथ आयरलैंड और फिर इंग्लैंड दैरे पर भी रवाना होना है। सरे की तरफ से 9 से 28 जून के बीच काउंटी सीजन की शुरूआत होगी। कोहली काउंटी खेलकर 1 अगस्त से इंग्लैंड की धरती पर शुरू होने वाली सीरीज से पहले इंग्लिश पिचों पर अपना खेल बेहतर करना चाहते हैं, लेकिन अब ऐसा होगा या नहीं ये तो आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगा।

Leave a Reply

Top