You are here
Home > slider > वाराणसी: पेंशन के लिए 4 महीने से घर में रखा था बेटों ने मां का शव

वाराणसी: पेंशन के लिए 4 महीने से घर में रखा था बेटों ने मां का शव

Share This:

वाराणसी के एक परिवार ने पेंशन के लालच के चलते 4 महीने पहले मर चुकी मां का शव घर में रखा हुआ था। दरअसल, बनारस के नजदीक स्थित कस्बे भेलुपुर के कबीरनगर इलाके में रहने वाली महिला अमरावती का निधन 13 जनवरी को हो गया था। वहीं अमरावती को अपने पति दया प्रसाद जो कि साल 2000 में गुजर चुके थे। हर महीने 40 हजार रुपये  की पेंशन उसे मिलती थी। वहीं मां की मौत के बाद पैसों के लालच के कारण बेटों ने मां का अंतिम संस्कार नहीं किया बल्कि केमिकल लगाकर बॉडी को घर में ही रखा।

वहीं वो हर महीने मां के नाम पर बैंक से पेंशन ले रहे थे। दरअसल, कई दिनों से जब महिला दिखाई नहीं दी तो पड़ोसियों को कुछ शक हुआ, जिसके बाद किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

वहीं पुलिस ने आरोपी परिवार के घर छापा मारा तो पुलिस को वहां से महिला की संरक्षित की हुई बॉडी मिली। पुलिस ने घर को सील कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिस वक्त शव को घर से निकाला गया, उस वक्त अंगूठे पर स्याही का निशान भी लगा हुआ था। वहीं पुलिस परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Top