You are here
Home > slider > त्रिकुटा के जंगलों में लगी आग, रोकी गई वैष्णो देवी की यात्रा

त्रिकुटा के जंगलों में लगी आग, रोकी गई वैष्णो देवी की यात्रा

Share This:

बुधवार को माता वैष्णोदेवी में स्थित त्रिकुटा के जंगल में लगी आग का असर यात्रा पर भी पड़ता हुआ नजर आया। दर्शन के लिए जा रहे भक्तों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कटरा से यात्रा को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया। हालांकि अर्धकुंवारी और बाणगंगा में मौजूद श्रद्धालुओं को भवन के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। वहीं प्रशासन ने आग बुझाने के लिए वायुसेना की मदद ली। वायुसेना ने हेलीकॉप्टर से आग पर पानी डाला, तो वहीं आग बुझाने में दमकल विभाग समेत एनडीआरएफ की भी मदद ली जा रही है, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

यात्रा रोकने के कारण कटरा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लग गई है, वहीं प्रशासन का कहना है कि आग पर जैसे ही काबू पा लिया जाएगा वैसे ही यात्रा फिर से चालू कर दी जाएगी। वहीं इन दिनों उत्तराखंड के जंगलों में भी हर तरफ आग लगी हुई है। साथ ही इस आग ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के लगभग हर जिले के जंगलों में आग फैली हुई है। जंगलों में लगी ये आग अब बद्रीनाथ तक पहुंच चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक आग से चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ा है।

Leave a Reply

Top