आईपीएल सीजन-11 का एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान के बीच खेला गया। खेले गए नॉकऑउट मुकाबले में केकेआर ने राजस्थान को 25 रनों से मात दे दी। वहीं अब इस जीत के बाद कोलकाता की भिड़ंत क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से 25 मई को इसी मैदान पर होगी। कोलकाता ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 169 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए और राजस्थान के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं राजस्थान 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई।
वहीं कोलकाता की तरफ से कप्तान दिनेश कार्तिक के बल्ले से 38 गेंदों में सबसे ज्यादा 52 रन निकले। बात राजस्थान की करें तो राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने 38 गेंदों में सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उन्होंने अपने बल्ले से 2 छक्के और 4 चौके भी जड़े। साथ ही कप्तान रहाणे ने भी 41 गेंदों में 46 रन बनाए, लेकिन राजस्थान इस हार से नहीं बच पाई और ये मैच हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई।