You are here
Home > breaking news > येदियुरप्पा के खिलाफ केस दर्ज करवाने की तैयारी में कांग्रेस, पुलिस को लिखा पत्र

येदियुरप्पा के खिलाफ केस दर्ज करवाने की तैयारी में कांग्रेस, पुलिस को लिखा पत्र

येदियुरप्पा के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कांग्रेस के वकील ने पुलिस को लिखा पत्र

Share This:

बेंगलुरू। कर्नाटक को नया मुख्यमंत्री मिल जाने के बाद एक नया घमासान शुरू होने की सुगबुगाहट देखी जा रही है। कर्नाटक कार्यसमिति के वकील ने बेंगलुरू के एसपी (शहर) को एक पत्र लिखकर बीएस येदियुरप्पा और उनके सहयोगियों पर कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को बहुमत साबित करने के लिए तोड़ने के लिए लालच और धमकी देने के लिए केस दर्ज करने के लिए कहा है। वकील ने कहा है कि येदियुरप्पा और उनक सहयोगियों पर कांस्पीरेसी करने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए क्रिमिनल केस बनता है।

आपको बता दें, कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। जिसके बाद राज्यपाल ने येदियुरप्पा को सरकार बनाने का मौका दिया था। लेकिन कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए मिले वक्त को कम करवाने में कामयाब हो गई। चूंकि येदियुरप्पा के पास जरूरी संख्या बल नहीं था, जिसकी वजह से दिए गए समय के अंदर बहुमत साबित कर पाना आसान नहीं था। इसलिए पार्टी की तरफ से कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को लालच देकर या धमकी देकर उन्हें तोड़ने की कोशिश की गई थी। यह आरोप कांग्रेस ने लगाया था। लेकिन विधायक टूटे नहीं और येदियुरप्पा को इस्तीफा देना पड़ा। उसके बाद कुमारस्वामी को नया मुख्यमंत्री बनाया गया।

काफी समय बाद भाजपा सरकार बनाने में नाकामयाब रही है तो यहां पर विपक्ष को मौका मिला और वे अपना ताकत दिखाने के लिए एकजुट होते भी नजर आए। तकरीबन ग्यारह पार्टियों के नेताओं समेत यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहीं। इसके अलावा कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों समेत कई पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। जिससे विपक्षी एकता को काफी बल मिला है।

अब कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार राज्य में आ गई हो तो कांग्रेस के कार्यसमिति के वकील ने पुलिस को यह पत्र लिखकर मांग की है कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Top