You are here
Home > slider > घर ढूंढने के नाम पर अखिलेश यादव का ट्विटर पर बना मजाक, यूजर ने कहा ‘मेरा फ्लैट खाली है संपर्क करें’

घर ढूंढने के नाम पर अखिलेश यादव का ट्विटर पर बना मजाक, यूजर ने कहा ‘मेरा फ्लैट खाली है संपर्क करें’

Share This:

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि उत्तर प्रदेश के 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपने सरकारी आवास खाली करने होंगे, जिसके बाद तो मानों इन नेताओं की नींद ही उड़ गई हो। ऐसे में इन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने घर खाली न करने को लेकर जो बहाने बनाए, उनका इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी मजाक बन रहा है। जहां एक तरफ मायावती ने सरकारी बंगले के बाहर कांशीराम यादगार विश्राम स्थल का बोर्ड लगवा दिया, तो वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने घर खाली करने के लिए 2 साल का वक्त मांगा। अखिलेश ने ट्वीट किया कि वो लखनऊ में किराए का फ्लैट ढूंढ रहे हैं, फिलहाल वो नया घर बनवाने की स्थिति में नहीं हैं।

वहीं अखिलेश के इस ट्वीट के बाद तो सभी ट्वीटर पर उनके लिए घर तालाशने को एक-दूसरे को कह रहे हैं। साथ ही उनके इस ट्वीट का मजाक भी बनाया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा ‘मेरा 2बीएचके फ्लैट 900 स्क्वायर फीट किराए के लिए उपलब्ध है। किराया 2 हजार रुपये हैं, लेकिन एक्स सीएम के लिए 10 प्रतिशत डिस्काउंट है। बेहिचक संपर्क करें।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘अखिलेश यादव मैं आपके लिए किराए का फ्लैट तलाश कर सकता हूं। बताइए आपको कैसा फ्लैट चाहिए। गरीबी के कारण मैं इसका कोई चार्ज नहीं लूंगा।

Leave a Reply

Top