You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > योगी के भ्रष्टाचारी IAS को लेकर एक और बडा खुलासा

योगी के भ्रष्टाचारी IAS को लेकर एक और बडा खुलासा

Share This:

बस्ती के डीएम सुशील मौर्या के भ्रष्टाचार को लेकर एक और बडा खुलासा हुआ है, ईंट भट्टा संघ के जिलाध्यछ विश्वनाथ जायसवाल ने एक ऑडियो जारी कर डीएम द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि कर दी है, ऑडियो मे पूर्व एडीएम भगवानशरण से विश्वनाथ जायसवाल की बातचीत है जिसमे एडीएम ने आरोप लगाया है कि जब उन्होने डीएम के भ्रष्टाचार मे उनका साथ नही दिया तो उनके खिलाफ डीएम ने शासन को लिख भेजा, एडीएम भगवानशरण इस समय इलाहाबाद मे पोस्ट है और वे फोन पर अपना दर्द बयां कर रहे थे, उन्होनें कहा कि डीएम साहब ने हद कर दी है, मैंने अपनी पुरी नौकरी में ऐसा कभी नही देखा, वहीं विश्वनाथ जयसवाल ने डीएम के भ्रष्टाचार की शिकायत सीएम से भी की है और आरोप लगाया है कि डीएम के खिलाफ बोलने पर उनकी शराब की चार दुकाने सीज कर दी गईं, लगातार डीएम उन्हे प्रताड़ित कर रहे हैं,  डीएम ने पहले उन्हे अपने आवास पर बुलाया और बेईज्जत करते हुए कहा कि तुम्हे किसने अध्यक्ष बना दिया, जिले के 114 भट्टे वालो से 30-30 हजार की रिस्वत वसूल कर लाने का दबाव बनाया और मना करने पर डीएम सुशील मौर्या अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, बहरहाल भ्रष्ट डीएम की जांच फैजाबाद मंडल के कमिश्नर मनोज मिश्रा कर रहे हैं, अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार के इस भ्रष्ट आईएएस के खिलाफ कब एक्शन लेते हैं, क्यो कि डीएम बस्ती पर भ्रष्टाचार के आरोपो की लिस्ट लंबी होती जा रही है जिससे सरकार की छवि पर भी खराब हो रही है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती, यूपी से सतीश श्रीवास्तव 

Leave a Reply

Top