You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > VIDEO: शारीरिक समस्याओं को योग के माध्यम से दूर किया जा सकता है

VIDEO: शारीरिक समस्याओं को योग के माध्यम से दूर किया जा सकता है

Share This:

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2018 पर  21मई से 21 जून तक आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हापुड के नगर पालिका पार्क में चलने वाले निःशुल्क योग शिविर के चौथे दिन गुरुवार को लगभग 280 साधकों ने योग किया। योग करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, आलम यह है कि योगाभ्यास के लिए नगर पालिका का पार्क छोटा लगने गया है ।

आज गंगा दशहरे के उपलक्ष्य में योग के साथ साथ ध्यान भी करवाया गया । योग शिविर के वर्ग में महिलाओं की संख्या पुरूषों की संख्या से कहीं अधिक बढ रही है। ऐसा लगता है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर पुरूषो से कहीं ज्यादा सचेत है आज वर्ग मे बहुत सारी महिलाओं ने वर्ग के बाद अपनी शारीरिक समस्याओं को लेकर योग सिखाने वाले योगाचार्य डॉ श्री यश जी से शरीर में होने वाली समस्याओं के निदान के बारे में बात की और उन्होने बताया कि किस प्रकार योग के माध्यम से इन कष्टों से छुटकारा पाया जा सकता है। इस वर्ग का आयोजन उ०प्र० योग एसोसिएशन के द्वारा संचालित किया जा रहा है आयोजन के प्रभारी प्रमुख शिक्षक डॉ यश पाराशर सहायक शिक्षक ने वर्ग में कई रोगों से बचने लिए विशेष अभ्यास कराया, साथ ही भावना चौधरी व स्वामी अजय तोमर, राकेश बजरंगी व राहुल जी के साथ अंतराष्ट्रीय योगासन खिलाड़ी समरजीत तैवतिया, प्रवीन पाठक, राहुल राज, चेतन कुमावत के प्रशिक्षण में यह वर्ग चल रहा है, शिविर के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हापुड कि सभी सामाजिक संस्थानों ने इस शिविर में भाग लेने के लिए आवाहन किया है जिसमें नगर पालिका, हापुड विद्या भारती, पूर्व छात्र परिषद्, क्रीड़ा भारती, संस्कार भारती, सेवा भारती, भारत विकास परिषद्, माधव भारत विकास परिषद्, सृजन विश्व हिन्दू परिषद्, बंजरग दल, विश्व आयुर्वेद परिषद् के प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के साथ साथ लोगों ने योगाभ्यास का आनन्द लिया आयोजन मंडल से उपस्थित  तरूण बाटला, सुधीर अग्रवाल , नितिन जी, प्रदीप सजल गुप्ता, सुनील जी विशाल जी सभी के सहयोग से शिविर का आगाज भव्य रूप लेकर फैल रहा है।

Leave a Reply

Top