गाजियाबाद के प्रताप विहार स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
आपको बता दे कि केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय की ओर से 21 मई से 21 जून 2018 तक नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में किया जा रहा है । इस शिविर में उ०प्र० योग ऐसोसिएशन के सचिव डॉ० यश पराशर और स्वामी अजय तौमर ने मैडिटेशन और योग की विभिन्न अवस्थाओं के बारे में बताया। वहीं योग के माध्यम से शरीर को रोगों से कैसे दूर रखा जा सकता है इसकी विस्तृत जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम का आयोजन उ०प्र० योग ऐसोसिएशन के सचिव डॉ० यश पराशर, स्वामी अजय तौमर, श्रीमती रेखा देवी मैमोरियल हॉस्पिटल की डॉ० श्रीमती रजनी दुबे, सीएसएचपी पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रमोद गुप्ता, सीएसएचपी पब्लिक की प्रबंधिका सविता गुप्ता के विशेष सानिध्य में कराया गया । कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर हिंद न्यूज टी०वी० रहे । कार्यक्रम में सीएसएचपी पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं ने योग की बारीकियों को समझा एवं सीखा । जहां,विद्यालय निर्देशक ने योग को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया ।वहीं, प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने सभी को दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का आग्रह किया । कार्यक्रम में आए अतिथियों का विद्यालय शैक्षिक प्रमुख तान्या गुप्ता जी ने हार्दिक धन्यवाद दिया ।