यूपी के जिले में हापुड़ में बिजली विभाग की लापरवाही एक ग्रामीण की मौत का कारण बन गई और दो लोगों को मौत के मुंह में छोड़ दिया है।
दरअसल,यह मामला हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के सालेपुर कोठला का है। यहाँ बिजली विभाग की लापरवाही ने एक 36 वर्षीय वकील नामक ग्रामीण की जान ले ली और दो लोगो को मौत के मुंह में छोड़ दिया जिनका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है लेकिन दोनों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि गांव के बीच रस्ते से एक 11 हजार हाईटेंशन बिजली की लाइन गुजर रही है जोकि काफी नीचे झुकी हुई है। जिसकी शिकायत गावों वालों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार की थी, लेकिन बिजली विभाग ने शिकायत को अनदेखा कर दिया । जिसके चलते गुरुवार को एक मजदूर की मौत हो गई
मृतक व्यक्ति का नाम वकील था और सालेपुर कोठला का रहने वाला था। वह मजदूरी का काम करता था । आज सुबह अपने दो साथियों कल्लू और उमेद के साथ काम करने के लिए शहर के लिए निकला था और वकील जैसे ही एक पिकअप गाडी पर बैठकर चला तो उसका गले पर अचानक 11 हजार की लाइन का तार अटक गया जिससे वकील की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं हाईटेंशन लाइन की चपेट में दो अन्य लोग भी आ गए।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनील गिरी