You are here
Home > मध्य प्रदेश > रतलामः किसान यूनियन के नेतृत्व में 1 जून से किसान आंदोलन शुरू

रतलामः किसान यूनियन के नेतृत्व में 1 जून से किसान आंदोलन शुरू

Share This:

पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में हुए गोलीकांड के दौरान मारे गए किसानों का अस्थि कलश लेकर किसान कांग्रेस द्वारा यात्रा निकाली जा रही है। मध्य प्रदेश में निकलने वाली यात्रा 1 जून को रतलाम पहुचेगी । इस संबंध में बुधवार को जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामचंद्र धाकड़ के नेतृत्व में बैठक हुई ।

बैठक में श्री धाकड़ ने बताया कि मप्र किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के साथ किसान अपने दिवंगत साथियों के अस्थि कलश लेकर आएंगे। यह यात्रा सिहोर से शुरु हुई और 1 जून को रतलाम जिले के ग्राम धराड़ से सुबह 10 बजे प्रवेश करेंगी। यात्रा वाहन रैली के रूप में दोपहर 12 बजे शहर पहुंचेगी और महू रोड से वापस मंदसौर के लिए रवाना होगी। उन्होने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य पूरे प्रदेश में किसानों की समस्या, वर्तमान स्थिति को जानना है। इस दौरान किसानों को संगठित कर उन्हें उनके अधिकारों के बारे में भी बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि आए दिन प्रदेश में किसी न किसी गांव में किसान हर रोज आत्महत्या कर रहे है जिसे लेकर न तो प्रदेश सरकार,और  न ही केंद्र सरकार ने कोई ठोस कदम उठाया है। किसान मौसम, जानवरों के साथ सरकार की उदासीनता की मार भी झेल रहा है। ​

हिन्द न्यूज टीवी के लिए मध्य प्रदेश, ब्यूरो रिपोर्ट के साथ नितिन इंगले

Leave a Reply

Top