You are here
Home > अन्य > उत्तराखण्ड: 43,20,000 कीमत की शराब जपत

उत्तराखण्ड: 43,20,000 कीमत की शराब जपत

Share This:

अवैध शराब की भारी मात्रा  हिमाचल  के रास्ते  उत्तराखण्ड  होते हुए  उत्तरप्रदेश    दिल्ली  में सप्लाई किये जाने की सूचनाऐ पुलिस को प्राप्त हो रही थी। जिस पर थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए अपनी पुलिस टीम के साथ धर्मावाला चौक से LPT ट्रक न-JK13-E-0009 में 1200पेटी अवैध शराब जिसकी कीमत 43,20,000/- सहित नियाज अहमद, आदिल मोहमद को गिरफ्तार किया है। जिनके विरूध आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

पूछताछ में अभियुक्त नियाज व आदिल द्वारा पता लगा कि ये लोग जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश आदि से ट्रक में अनाज व अन्य समान लाकर हिमाचल प्रदेश में सप्लाई करते थे। वहाँ से एक अन्य अभियुक्त के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश के कालाआम से अच्छी मात्रा में बिना लेबल की अवैध रूप से शराब ले जाकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर मोटे दाम पर बेचते थे।

Leave a Reply

Top