कर्नाटक चुनाव के खत्म होने के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस मसले पर विपक्ष भी सरकार को घेरने में जुटी है। इसलिए बिगडते हालात और पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आज केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक से आम आदमी को अच्छी ख़बर मिल सकती है साथ ही उम्मीद है कि भाजपा शासित राज्यों में वैट घटाया जा सकता है. अपको बता दे कि असल में पेट्रोलियम मंत्री मंगलवार को ही बैठक करने वाले थे, लेकिन बाद में इस मीटिंग को टाल दिया गया था.