तूतीकोरिन में वेदांता की स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने की मांगे उठ अब और हिंसात्मक होता जा रही हैं। आज भी सुबह से लगातार पुलिस और प्रदर्शकारीयों के बाच झड़प जारी रहीं, जिसमें एक व्यक्ति कि मौत हो गई वहीं तीन के घायल होने की खबर हैं। बताया जा रहा हैं की आज तूतीकोरिन में जनरल हॉस्पिटल के बाहर स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई।
#SterliteProtests: One person dead, 3 injured in fresh violence at Anna Nagar in #Thoothukudi pic.twitter.com/SJS3fFgTaI
— ANI (@ANI) May 23, 2018
आज हुई हिंसा में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं तो वही अन्ना नगर में भड़की हिंसा में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग कि जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गए। इसी बीच मद्रास हाई कोर्ट ने यूनिट के विस्तार पर रोक लगा दी है। आपको बता दे कि तमिलनाडु में मंगलवार को हुई पुलिस फायरिंग में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
पिछले एक महीने से तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता की स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने की मांगे उठ रही थी, जिसको लेकर लोगों द्वारा विरोध भी किया जा रहा था। वहीं मंगलवार को ये प्रदर्शन हिंसा में बदल गया। दरअसल, कॉपर यूनिट को बंद करने के पीछे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस यूनिट के कारण क्षेत्र में भूजल प्रदूषित हो रहा है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार स्टरलाइट कॉपर यूनिट की तरफ लगभग 20 हजार प्रदर्शनकारी बढ़ने लगे, जब पुलिस ने इनको रोकना चाहा तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सरकारी वाहनों में आग लगा दी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ पुलिस के वाहनों को भी पलट दिया।