इन दिनों उत्तराखंड के जंगलों में हर तरफ आग लगी हुई है, वहीं इस आग ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के लगभग हर जिले के जंगलों में आग फैली हुई है। जंगलों में लगी ये आग अब बद्रीनाथ तक पहुंच चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक आग से चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ा है। लोगों की मानें तो इसके पीछे वन संपदा की चोरी की साजिश भी हो सकती है, लेकिन इन सबसे अलग स्थानीय प्रशासन और सरकार दोनों ही सुस्त नजर आ रहे हैं।
जहां एक तरफ बागेश्वर के जंगलों में लगी आग अब सड़क किनारे तक पहुंच चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर की आग अब लोगों के घरों तक पहुंचने लगी है। प्रदेश के हल्द्वानी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, टिहरी, ऋषिकेश, श्रीनगर समेत लगभग 741 जगहों पर आग का तांडव है। श्रीनगर में अनुमान के मुताबिक अब तक 75 हेक्टयर से ज्यादा जगल पूरी तरह जल चुके हैं। गौरतलब, है कि उत्तराखंड में ज्यादातर वन क्षेत्र है, जिससे सरकार की करोड़ों रूपयों की आमदनी होती है, लेकिन इन सबके बीच वनों की सुरक्षा राम भरोसे है।