हैदराबाद को बड़ी हार देकर चेन्नई ने जीता आईपीएल का पहला क्वालिफायर, कल का मैंच काफी रोमांचक था। धोनी की टीम चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराया, लेकिन खेल अभी खत्म नही हुआ है, क्योंकि हैदराबाद के पास अब भी IPL जीतने का एक मौका है वहीं,इस मैच से पहले हैदराबाद अंक तालिका में सबसे ऊपर थी,लेकिन चैन्नई से हारकर हैदराबाद ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
आपको बता दें कि चेन्नई ने 5 गेंद बचाकर 8 विकेट पर 140 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद को कड़ी मात दी, वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में 67 रन बनाकर और शार्दुल ठाकुर ने 3 गेंदों में 11 रन बनाकर चेन्नई को जीत के करीब पहुंचाया। इसी के साथ 9वें आईपीएल सीजन में चेन्नई ने 7वीं बार फाइनल में जगह बनाकर रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन हैदराबाद के पास अभी एक बाजी और है।
आपको बता दें कि 23 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होने वाला है,जो टीम जीतेगी वो 25 मई को हैदराबाद के साथ टकराएगी। वहीं 25 मई को जो टीम जीत हासिल करेंगी, वो 27 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी, तो अब देखना यह होगा कि IPL का सिकंदर कौन होगा।