You are here
Home > breaking news > अब मैदान पर नहीं दिखेगा मिस्टर 360 डिग्री का जादू, कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

अब मैदान पर नहीं दिखेगा मिस्टर 360 डिग्री का जादू, कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

Share This:

साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने आईपीएल के फौरन बाद अंतराष्टिय क्रिकेट से संयास की घोषणा करके सबको चौका दिया हैं। एबी डी विलियर्स ने यह कदम क्यो उठाया इसके पीछे कोई कारण नहीं बताया।इसकी जानकारी उन्होंने अपने  ट्विटर हैंडल से दी।

एबी डी विलियर्स दक्षिण अफ्रीका की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टीम के कप्तान थे तथा वो इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से भी खेलते हैं। जुलाई 2014 की आईसीसी रैंकिंग में उन्हें टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट में प्रथम स्थान दिया गया था।  18 जनवरी 2015, एबी डी विलियर्स ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, डी विलियर्स ने न्यूजीलैंड के कोरी एण्डरसन के कीर्तिमान को ध्वस्त किया था।

दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए डीविलियर्स ने 114 टेस्ट मैचों में  8765 रन बनाए हैें  जिसमें  22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा वन-डे में 228 मैच खेलकर उन्होंने 9577 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए। टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका के लिए 78 मैच खेलकर 1672 रन बनाए जिस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए।

Leave a Reply

Top