यूपी के बस्ती जिले पहुंचे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव पर चर्चा की। पत्रकारों ने जब पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दामों को लेकर सवाल किया तो उनका कहना था कि केन्द्र सरकार इस पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने पर विचार कर रही है, लेकिन सरकार के चार साल बीतने के बाद भी तेल के दाम पर नियंत्रण न होने के सवाल के जवाब में पंकज सिंह ने कहा कि तेल के दाम बढने और घटने में बहुत सारी परेशानियां होती है, इसलिए वह आश्वस्त करते हैं कि जल्द ही केन्द्र सरकार इस पर कोई कदम उठायेगी।वहीं,उन्होने भी माना कि देश मेें पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने चाहिये,
वहीं राम मंदिर मुद्दे को लेकर पंकज सिंह ने कहा कि राम मंदिर बीजेपी का कोई मुद्दा नही है बल्कि यह पूरे देश की आस्था का केन्द्र है और हर कोई चाहता है कि राम मंदिर अयोध्या में बने, वहीं चर्च द्वारा मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा करने पर पंकज सिंह ने कहा कि उन्हे सिर्फ इतना पता है कि सरकार लोकतंत्र की रक्षा के लिये हर तरह के कदम उठा रही है।
आगामी लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षियों के एक साथ आने पर कहा कि जनता में बीजेपी के प्रति का विश्वास जागा है और बीजेपी सभी के विकास के लिए काम कर रही है, देश की इकोनामी पर विधायक पंकज ने कहा कि इस दिशा मे केन्द्र के मंत्री और नेता सुदृढ कदम उठा रहे हैं, टिकट को लेकर बीजेपी महामंत्री ने कहा कि पार्टी युवाओ को ही ज्यादा टिकट देने पर विचार करेगी और बडे बुजुर्गो के मार्गदर्शन मे हम 2019 का चुनाव लडेंगे।प्रदेश महामंत्री ने कहा कि देश मे मोदी सरकार आने के बाद रामराज्य जैसा एक अच्छा माहौल बना है और केन्द्र व यूपी की सरकार के कामकाज को तरिके से लोगो का एक सुनहरा भविष्य तैयार हो रहा,
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव