गुरुग्राम। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस की सेक्टर-39 अपराध शाखा ने संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को काबू कर लिया। इससे पहले जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो वे पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। आखिरकार पुलिस ने उनका पीछा कर सभी को धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार अपराध शाखा की पुलिस टीम मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक किसी संगीन वारदात को अन्जाम देने की फिराक में घूम रहे है। सूचना पर उपनिरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में अपराध शाखा की पुलिस टीम ने तीनों युवकों का पीछा किया तो भागते हुए उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चलाई। पुलिस टीम ने भी उनका पीछा कर उन्हें काबू कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए रसीद उर्फ मुंडल ने बादशाहपुर एरिया से एक सरियों से भरे कैन्टर को लूटने की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि सभी आरोपी लूट व चोरी की वारदातें करते है और पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान नूंह निवासी रसीद उर्फ मुंडल, पलवल निवासी आशिफ और नूंह के पुन्हाना निवासी सलीम उर्फ सल्ली के रुप में की गई है। इन सभी के खिलाफ सैक्टर-1 थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया। इनके पास से एक कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से संजय