गुरुग्राम। शहर के बजघेड़ा थाना एरिया अंतर्गत बिना दिल्ली सीमा पर एमसीडी टोल व एनजीटी दिए बिना डंफर को पास कराने और जेसीबी से सड़क खोदने के मामले में पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गए है, उनमें जेसीबी चालक व उसका मालिक भी शामिल है।
शिकायत के अनुसार बजघेड़ा गांव के काफी संख्या में लोग मंगलवार सुबह टोल नाके पर पहुंचे। उन्होंने तीन डंपर बिना एमसीडी टोल व एनजीटी टैक्स दिए, जबरन पार करा दिए। जब टोल कर्मचारियों ने विरोध जताया तो उन्होंने जेसीबी से गुरुग्राम की सीमा में सड़क खोद दी, जिससे इस नाके पर अन्य वाहन न जा सकें। पुलिस के अनुसार पास के गांव के रहने के चलते टोल कर्मचारी लोगों को बिना टोल लिए ही जाने देते हैं, लेकिन मंगलवार को इनके बीच विवाद उपज गया। पुलिस के अनुसार दीपक राणा, मुकेशराणा, सुरेश कुमार उर्फ काला, प्रदीप, विजेंद्र, अजय, रेहान अलीव गौरव गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि इनमें से अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। यह कार्रवाई एमईपी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अजीत सिंह की शिकायत पर की गई है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से संजय