मुरादाबाद से एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप एक दवा विक्रेता पर लगाया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई ना होने से परिजनों ने कोतवाली थाने का घेराव किया, जिससे पुलिस ने परेशान होकर आरोपी विनोद और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेश यादव का शव उनके घर में पंखे से लटका हुआ मिला। विनोद और राजेश के बीच पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उनके बीच झगड़ा होता रहता था, वहीं विनोद पर आरोप है, कि उसने राजेश के घर के पास दो सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए थे और किसी ना किसी बात पर आए दिन वह पुलिस को घर भेजकर राजेश को परेशान करता रहता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राजेश की पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले विनोद ने राजेश के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी थी और अब विनोद अपने साथियों के साथ घर में घुस कर राजेश की हत्या कर उसका शव फाँसी पर लटका कर भाग गए। सीओ कोतवाली पूनम मिश्रा का कहना है, कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएगे उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए मुरादाबाद से नवनीत चौहान