बलिया। समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता रामशंकर विद्यार्थी ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छोटे कपड़े पहनने से लड़कियों के साथ रेप किये जाते हैं। इससे बचने के लिए उन्हें कम कपड़े पहनने से बचना चाहिए और ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो अश्लील न लगें।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रामशंकर ने कहा कि पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग बनाया गया है, इसलिए उन्हें उसके अनुरूप तैयार होना चाहिए। उन्हें इस तरीके से कपड़े पहनना चाहिए जो अश्लील न लगें। जब तक इन तौर तरीकों पर रोक नहीं लगेगी तब तक बलात्कार जैसी घटनायें होती रहेंगी।
उन्होंने देश में बलात्कार बढ़ाने के लिए मोबाइल को भी दोषी ठहराया।
रामशंकर ने कहा कि हमें नाबालिगों के मोबाइल फोन पर चेक लगाने की आवश्यकता है।
बता दें, यह पहला उदाहरण नहीं है जब एक नेता ने इस तरह एक बेतुका बयान दिया है। इससे पहले, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था कि पोर्न फिल्मों की वजह से बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले बढ़ रहे हैं।
इससे पहले, बिहार से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विनय बिहारी ने कहा था कि मोबाइल फोन और मांसाहारी भोजन बलात्कार के मामलों में बढ़ोतरी के कारण हैं।
नेता जी को यह पता नहीं है कि बलात्कार केवल कम कपड़े पहनने से नहीं होते हैं। इसके लिए समाज की विकृत मानसिकता दोषी है। उनके जैसे लोग ही जिम्मेदार हैं। जिसकी वजह से इस तरह की घटनायें घटित हो रही हैं। उन्नाव रेप कांड में नाबालिग लड़की ने कौन से कम कपड़े पहन रखे थे। जो उसके साथ कुलदीप सेंगर ने बलात्कार किया या छोटी और नाबालिग बच्चियों के साथ जो बलात्कार किए जा रहे हैं। वे कौन से कम कपड़े पहने रखे थे। इसके लिए लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी।
कभी-कभी इस तरह की खबरें आती हैं जिसमें बलात्कार करने के बाद लड़कियों की गला दबाकर या फिर गला रेतकर हत्या कर दी जाती है, क्या इस तरह की घटनाओं में बच्चियों के कम कपड़े जिम्मेदार होते हैं।