You are here
Home > slider > यातायात प्राधिकरण की टीम ने किए 1 करोड़ 5 लाख रूपये से ज्यादा के चालान

यातायात प्राधिकरण की टीम ने किए 1 करोड़ 5 लाख रूपये से ज्यादा के चालान

Share This:

गुरुग्राम में ओवरलोडिड मोटर व्हीकल टैक्स एक्ट के तहत जिला की क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण की टीम ने इस महीने में अब तक 245 वाहनों के 1 करोड़ 5 लाख रूपये से अधिक के चालान किए है जिससे राज्य सरकार को बड़े पैमाने पर लाभ हुआ है। यह राजस्व अब तक इस साल का सबसे अधिक राशि का है।  क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण की ओर से मई माह में 2 से 15 मई तक वाहनों के चालान के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। ये चालान क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण की टीम द्वारा अकेले ही किए गए हैं। गुरुग्राम क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह ने बताया कि गत दो मई को क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण की टीम को चैकिंग की पावर दी गई थी, इससे पहले विभिन्न विभागों को चालान की पावर थी, लेकिन ट्रांसपोर्ट कमिश्रर ने 2 मई को नोटिफिकेशन के साथ आरटीए को फिर चैकिंग की पावर दे दी है। उन्होनें कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार चालान के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए उपायुक्त विनय प्रताप सिंह के निर्देशों पर आरटीए की 2 टीमें लगातार काम कर रही हैं। उपायुक्त के कड़े निर्देश हैं कि ओवरलोडिंग पर हर हाल में अंकुश लगना चाहिए। ओवरलोडिंग पर कार्यवाही से यातायात व्यवस्था में भी काफी सुधार हुआ है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से संजय कुमार

Leave a Reply

Top