You are here
Home > breaking news > योगी के इशारे पर जबरन खाली करवाया जा रहा है सरकारी बंगलाः अखिलेश यादव

योगी के इशारे पर जबरन खाली करवाया जा रहा है सरकारी बंगलाः अखिलेश यादव

योगी के इशारे पर जबरन खाली करवाया जा रहा है सरकारी बंगलाः अखिलेश

Share This:

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपने सरकारी बंगले खाली करने का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश के पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों के पास सरकारी बंगले हैं, जिसमें वे रह रहे हैं। जिसमें राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह, मायावती, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव का नाम शामिल है।

सरकारी बंगला खाली करने के आदेश के बाद से सपा और बसपा में खलबली मची हुई है। दोनों ही पार्टियों के नेता सरकारी बंगला खाली करने के मूड में नहीं हैं। हालांकि राजनाथ सिंह ने बंगला खाली कर दिया है, जबकि कल्याण सिंह को अभी खाली करना है।

इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य संपत्ति विभाग को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि बंगला खाली करने के लिए उन्हें कम से कम दो साल तक का समय दिया जाए। लेकिन विभाग की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

दूसरी ओर मायावती ने बंगला नहीं खाली करने के लिए अब नया पैंतरा चला है। मायावती सरकारी बंगला तो खाली कर देंगी, लेकिन उस पर उनका कब्जा बरकरार रहेगा। मायावती ने सरकारी बंगले के बाहर श्री कांशीराम जी यादगार विश्राम स्थल का बोर्ड लगवा दिया है और वे खुद 9 एवेन्यू में शिफ्ट हो गई हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक इस माह के अंत तक खाली करने का आदेश दिया है।

आपको बता दें, इसके पहले मुलायम सिंह यादव बंगला न खाली करने के लिए सीएम योगी से मिले थे और कहा था कि उनका बंगला किसी तरह से बचा लीजिए। इसके लिए सीएम योगी को एक फॉर्मूला दिया था जो मीडिया में लीक हो गया। इससे नाराज होकर सीएम योगी ने दो अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया है।

वहीं, खबर यह है कि कल्याण सिंह बहुत जल्द बंगला खाली कर सकते हैं, जो अभी राजस्थान के राज्यपाल हैं।

Leave a Reply

Top