You are here
Home > अन्य > विद्यार्थियों को आसानी से शब्द याद करने की बताई तकनीक

विद्यार्थियों को आसानी से शब्द याद करने की बताई तकनीक

Share This:

फर्रुखनगर के कैंब्रिज इंटरनेशल स्कूल में एक साथ चार स्कूल के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया, उसमें निमोनिकस तकनी यानी की ऐसा तारीका जिसमें चित्र वर्णन के माध्यम से शब्दों को सरल बनाकर आसानी से याद किया जा सकता है। इसकी जानकारी देने के बाद विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई। परीक्षा में उर्तीण होने पर एशिया बुक के जज विवेक राजा ने स्कूल के निदेशक राजेश का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने का ऐलान किया। उनकी इस सफलता पर वर्ल्डबुक ऑफ यूनिवर्सिटी की संयोजिका मीलन गुप्ता ने भी राजेश को डॉक्टरेट की डिग्री से नवाज़ा। इस मौके पर पीटीए कमेटी के चेयरमैन राव मान सिंह, अमित टुटेजा, सुधीर नागपाल, गुरदीप, चंदर नागपाल, सुषमायादव, रमेश कपूर, लक्ष्मण यादव, कृष्ण शर्मा, प्रदीप, प्रिया जैन, रामफल, जसबीर आदि मौजूद थे।

हिंद न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम, हरियाणा से संजय कुमार

Leave a Reply

Top