कानपुर में मंगलवार को चौराहे पर सैकड़ों काँग्रेस के कार्यकताओ ने बढे हुए पैट्रोल और डीजल के दामो के खिलाफ केंद्र सरकार और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला फूंका, वहीं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान पुतला दहन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी, लेकिन पुलिस के सामने कांग्रेसियों नें केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंक दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि जब से मोदी सरकार आई है। तब से लगातार महँगाई बढ़ रही है। वहीं मोदी सरकार के बीते चार सालों में पैट्रोल और डीजल की सबसे ज्यादा कीमते बढ़ी है। आपको बता दें आज पेट्रोल और डीजल की कीमत उच्चतम शिखर पर है। केंद्र सरकार ने सिर्फ देश की जनता को लूटने का काम किया है। अब हम चुप नही बैठेंगे निरन्तर कानपुर की सड़कों पर संघर्ष करेगें। भाजपा ने 2014 में कहा था, कि महंगाई लोगों को खाए जा रही है। हम वादा करते है कि इससे छुटकारा दिलाएंगे, लेकिन इसका उलटा हुआ, लोगो को राहत तो दूर की बात है वहीं मोदी सरकार ने बस आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि हम इसी तरह सड़कों पर सरकार की इन नीतियों का विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे और आगे भी मोदी और योगी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
हिन्द न्यूज टी.वी के लिए कानपुर से राघेंद्र सिंह