You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > नोएडा , एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं खनन माफिया

नोएडा , एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं खनन माफिया

Share This:

एनजीटी के नियमो की अनदेखी करने के मामले में नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार किया है। आप को बता दे की नोएडा के सेक्टर 122 में हिंडन में एनजीटी के नियमो की अनदेखी कर डस्टिंग का काम चल रहा था, जिस पर नोएडा फेज 3 थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वही मोके से डस्टिंग और डम्पर जेसीबी मशीन को बरामद किया है।


नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार खननं और एनजीटी के नियमो की धज्जिया उड़ाते हुए खननं माफिया सक्रिय नजर आ रहे है, यमुना और हिंडन नदी में रेत खननं का काम चल रहा है। नोएडा फेज 3 थाना पुलिस को सुचना मिली थी, की हिंडन में खननं का काम चल रहा है, जिसको लेकर नोएडा पुलिस ने मोके पर 5 लोगो को गिरफ्तार किया वही खननं में इस्तेमाल होने वाली जेसीबी हिंडन नदी सहित डम्पर भी बरामद किया है, पकड़े गए आरोपी एनजीटी के नियमो को ताक पर रख कर खनन और कर्सर का काम चला रहे थे।

लगातार प्रसाशन की तरफ से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एनजीटी की नियमो की अनदेखी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है लेकिन खननं माफिया प्रसाशन कार्यवाही से भी डर नहीं रहे है

हिदं  न्यूज टी वी  के लिए नोएडा से हरीश कुमार     ।

Leave a Reply

Top