You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > नोएडा, पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार

नोएडा, पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार

Share This:

नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने अभी तक अपने साथियों के साथ मिलकर लगभग 1000 से अधिक गाड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। वही इस शातिर चोर के ऊपर हत्या के प्रयास, लूट, चोरी के दिल्ली एनसीआर और मणिपुर में करीब 31 मुकदमे भी दर्ज हैं। साथ ही इस चोर ने 20 लाख की डकैती की घटना को भी अंजाम दिया हैं।आपको बता दे कि यह शातिर चोर गाड़ियों के फर्जी कागज मणिपुर में तैयार करवाता था।एनसीआर में गाड़ियां लूट और चुराने के बाद उनके ऊपर मणिपुर की नंबर प्लेट लगाकर मणिपुर ले जाकर बेच दिया जाता था। पुलिस को इसके पास से चोरी की एक कार और चार मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं।

नोएडा पुलिस द्वारा लगातार बदमाशो ओर लूटेरो की धर पकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ओर बीती रात भी नोएडा के सेक्टर 44 स्थित थाना 39 पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान एक Swift कार पर शक होने पर जब उसको रोका गया तो उसने भागने की कोशिश की पुलिस ने कार सवार को पकड़ लिया लेकिन उसमें और दो सवार लोग भागने में कामयाब रहे पूछताछ में पता लगा कि यह शातिर चोर का मकान है, और यह दिल्ली एनसीआर में लूट की 1,000 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूल चुका है।

दिल्ली-एनसीआर और मणिपुर में 31 मुकदमों में यह वांछित है, पुलिस को पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे आए हैं, इस शातिर अपराधी को यह भी नहीं पता कि वह अब तक कितनी गाड़ियों को चुरा चुका है, इस मामले में जब उससे पूछा तो उसने हजारों की संख्या में गाड़ियों को चुराकर बेचना बताया। फिलहाल पुलिस को इसके दो साथियों आशिफ ओर परवेश की तलाश कर रही है क्योंकि उनके पकड़े जाने के बाद पुलिस के मुताबिक यह गैंग बड़े स्तर पर लूट और चोरी की घटनाओं को कबुलेगा। जिससे ओर भी घटनाएं का खुलासा हो सकता हैं।

हिन्द न्यू्ज टी वी के लिए नोएडा से हरीश कुमार

Leave a Reply

Top