पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को रूस के सोचि शहर पहुंचे। जहां उनके और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच एक अनौपचारिक शिखर वार्ता हुई। साथ ही मोदी ने पुतिन को अटल बिहारी वाजपेयी से हुई उनकी मुलाकात की याद भी दिलाई। मोदी ने पुतिन से कहा कि 2000 में अपना पद संभालने के बाद आप भारत आए थे, तब भारत के पीएम अटल बिहारी थे। वहीं उन्होंने कहा तब से आपका भारत के साथ अटूट रिश्ता रहा है।
Sharing some highlights from the Informal Summit in Sochi. I thank President Putin for the exceptional hospitality. https://t.co/IlX314KJsq
via NMApp
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2018
काला सागर में मोदी ने बोटिंग की और वो लगभग 7 घंटे पुतिन के साथ रहे। वहीं इससे पहले रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को रुस आने का न्यौता दिया था, जिसके बाद सोमवार सुबह पीएम मोदी ने रुस के लिए उड़ान भरी थी। साथ ही पहली बार ऐसा हुआ जब इऩ दोनों बड़े नेताओं ने बिना किसी एजेंडे मुलाकात की। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश सचिव विजय गोखले पीएम के इस दौरे से पहले इसी महीने रुस गए थे। यहां जाकर इन्होंने रुसी कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंध से बाहर निकलने के रास्ते पर विचार-विमर्श किया था।