सोमवार देर रात हैकरों ने एक बार फिर एक वेबसाइट को हैक कर लिया। दरअसल, इस बार हैकरों ने दिल्ली में स्थित जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को अपना निशाना बनाया। सोमवार देर रात हैकरों ने देश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटियों में से एक जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की बेबसाइट को हैक करके उसके पेज को पूरी तरह ब्लैक कर दिया।
अमूमन हैकर्स किसी भी बेबसाइट को हैक करने के बाद उस पर कुछ संदेश या अपने ग्रुप का नाम छोड़ देते हैं, लेकिन जामिया की वेबसाइट पर हैकर्स ने ऐसा कुछ भी नही किया, बल्कि ‘Happy Birthday Pooja’ लिखा। वहीं काफी समय तक जामिया की वेबसाइट ऐसी ही रही। इस खबर के पता चलने के बाद सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैलने लगी। वहीं साइट हैक करने का कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी हैकर्स मंत्रालय, यूनिवर्सिटियों की वेबसाइट हैक कर चुके हैं।