मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आंधी से यूपी में काफी लोग मौत के आगोश में समा गए। यूपी सरकार ने तत्काल पीड़ित लोगों को राहत मदद के लिए अधिकारियों को लगाया मगर हापुड़ में अधिकारी कितने लापरवाह है इस बात का अंदाजा इस दिव्यांग रितेश को देखकर लगाया जा सकता है। आप को बता दें रितेश और उसकी पत्नी दोनों ही दिव्यांग है रितेष बीएड टेट पास है मगर बेरोजगार है। रितेश की दो मासूम बेटियां भी है।
दिव्यांग रितेश ओर उसकी दिव्यांग पत्नी 13 मई को जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली के गांव गजालपुर स्थित अपने घर में अपनी दो बेटियों के साथ सो रहे थे तभी तेज आंधी आई मकान की दीवार हिलने लगी तभी दोनो पति पत्नी अपनी दोनो मासूम बेटियों को लेकर घर के बाहर आ गए दोनो दिव्यांग के बाहर आते ही मकान की दीवार ओर छत गिर गई गनीमत ये रही के इस हादसे में कोई घायल नही हुआ.
उस ही समय से दोनों दिव्यांग पति पत्नी अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। अधिकारियों से कोई मदद ना मिलने पर रितेश अपनी पत्नी और बच्चों को ननिहाल छोड़ आया। इस परिवार के पास जब हमारी टीम पहुंची तो इस बेरोजगार को सरकार से कुछ उम्मीद की किरण जागी। रितेश ने हमारे चैनल के माध्यम से सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है। अब देखने वाली बात ये होगी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कोई संज्ञान लेते है और यहाँ के लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही की जाती है या नही।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए हापुड़ यूपी से सुनील गिरी