नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने गुरुग्राम के गांव मोहम्मदपुर झाड़सा के नागरिकों से आह्वान किया कि वे सफाई व्यवस्था के लिए स्ट्रीट वाईज कमेटियां बनाएं। नगर निगम द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जाएगा तथा गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी। उन्होंने यह बात गांव मोहम्मदपुर झाड़सा में ओपन जिम का उदघाटन करने के बाद उपस्थित ग्रामीणों से कही।
नगर निगम द्वारा 99 लाख रूपए की लागत से 45 स्थानों पर ओपन जिम लगाए जा रहे हैं। एक ओपन जिम में व्यायाम के लिए एयर वॉकर, रोविंग मशीन, एलीपेटिकल एक्सरसाईजर, एयर स्वींग्स,सिटिड चेस्ट पै्रस एवं लैग प्रैस आदि 6 मशीनें लगाई जा रही हैं। निगमायुक्त ने बताया कि कई वार्डो में ओपन जिम लगाए जा चुके हैं और शेष स्थानों पर कार्य प्रगति पर चल रहा है।
वार्ड नंबर-24 के निगम पार्षद सुनील कुमार तथा गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने निगमायुक्त का स्वागत किया तथा गांव में ओपन जिम स्थापित करने के लिए नगर निगम का धन्यवाद किया।निगम पार्षद ने गांव में पानी की निकासी के प्रबंध करने, गांव के खेल परिसर तक रास्ता बनवाने, जोहड़ की सफाई, चारदीवारी तथा पैदल ट्रैक बनवाने, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने तथा मोहम्मदपुर ट्रक यूनियन से गांव सीही तक सड़क बनवाने आदि की मांगें रखी।
हिंद न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से संजय कुमार