19 मई को बैतूल पहुंचे कमलनाथ ओर पुंडचेरी के मुख्यमंत्री सहित पूर्व विधायक पांसे भी मंच पर बैठे हुए थे और जगह नही मिलने पर कांग्रेस की एक महिला मंत्री मंच के नीचे ही बैठ गयी। इसी फोटो को आधार बनाकर भाजपा के एक पदाधिकारी लतेश पंवार ने फोटो शॉप पर तस्वीर से छेड़छाड़ कर महिला मंत्री को सुख देव पांसे की गोद मे बैठा दिया और फोटो को फेसबुक पर डाल दिया, फोटो वायरल होते ही कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया, पूरे मामले को लेकर कांग्रेसियों का कहना है कि, भाजपा पदाधिकारी द्वारा किये गए इस कृत्य से उनकी छवि तो धूमिल हुई ही है, कांग्रेस की एक आदिवासी महिला मंत्री की सुचिता का भी हनन किया हुआ है। कांग्रेसियों ने भाजपा पदाधिकारी के खिलाफ सायबर एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही करने और गिरफ्तारी करने की मांग की है।
हिन्द न्यूज टीवी ब्यूरो रिर्पोट के साथ होशंगाबाद, एमपी से उमाकांत