हरियाणा शिक्षा बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में जय भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के उम्दा नंबर आने पर खुशी की लहर है। स्कूल के 11 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। स्कूल प्रबंधन ने इसे शिक्षकों की मेहनत का असर बताया है।
बोर्ड की परीक्षा में जय भारती स्कूल ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण यादव ने बताया कि बच्चों ने कड़ी मेहनत की है। उनके साथ अध्यापकों का भी गजब का कार्य रहा है। स्कूल के 36 में से 11 बच्चों ने पूरे प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह ली। स्कूल के गौरव कुमार 500 अंक में 482 अंक प्राप्त किए। इसी तरह कपिल ने 474 अंक हाशिल किए। निकिता ने 460 अंक प्राप्त किए।
हिन्द न्यूज के लिए गुरुग्राम से अभिषेक