यूपी के बस्ती में केन्द्र सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में ‘विकास यात्रा के चार वर्ष कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की, वहीं उन्होने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन किया,केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केन्द्र सरकार के चार साल में किए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया,वहीं उन्होने कहा कि अच्छे दिन उन के लिए नहीं जिनकी माताजी की तिजोरी हिन्दुस्तान की तिजोरी खाली करके भरी गई, अच्छे दिन उन के लिए है जिनकी मां धुएं में खाना पकाती थी। उन मां ने खांसना बंद कर दिया है और स्वच्छ ईंधन पर खाना पकाकर आज अपने परिवार का पेट भर रही हैं,शोच के लिए बाहर जाने वाली बहू बेटियां आज उन्हें इज्जत घर मिलता है,
अच्छे दिन उन के नही है,जिन्होंने सैनिकों का सम्मान नहीं किया वन रैंक वन पेंशन नहीं दिया, अच्छे दिन उन के आए है जिन्हें नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही वन रैंक वन पेंशन मिला, वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें सत्ता सेवा के लिए नहीं चाहिए थी खुद को अमीर व शक्तिशाली बनाने के लिए चाहिए थी, स्मृति ईरानी ने कहा कि बाहर चाय की दुकाने लगी है कोई 5 तो कोई 10 रूपए में चाय देगा लेकिन मोदी का करिश्मा देखो सुरक्षा बीमा योजना एक रूपए में मिलता है।
कांग्रेस अपनी वार्षिक उपलब्धियां मनाता था तो चार चार हजार का प्लेट हर कांग्रेसी नेता खाता था,
वहीं, उoप्रo सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सरकारी बंगलों को खाली कराने के आदेश पर कहा कि आखिलेश यादव जी ने चिट्ठी लिखी है कि उन्हें ढाई साल के लिए घर में रहने दिया जाए, मुलायम सिंह यादव भी मिलने गए थे और कहते हैं कि थोड़ी सी और चोरी कर लीजिए इस घर में मैं ही रहूंगा,लेकिन किसी और के नाम से कर दीजिए जबकि मायावती जी ने बांगला खाली करने के नाम पर रातो रात कांशी राम विश्राम स्थल के बोर्ड लगवा दिए। हम कांशी राम का आदर व सम्मान करते हैं लेकिन नाम का दुरूपयोग नहीं करते।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव