सरकार भले ही जननी सुरक्षा योजना पर लाखो रूपये खर्च कर रही हो और शासन की मंशा है कि 100 प्रतिशत डिलवरी असपताल मे ही हो लेकिन पन्ना के जिला अस्पताल में हालात सुधरने का नाम ही नही ले रहे हैं। ताज़ा मामला एक बार फिर प्रकाश मे आया है जहाँ एक महिला घंटो तक तडपती रही लेकीन बदइंतजामी का आलम यह था कि मरीज़ को ना तो स्टेचर नसीब हुआ न ही डॉक्टर और न ही नर्स….
दर्द से कराह रही इस महिला को देखिये ये है पन्ना के गढीपड़रिया ग्राम की अनीता रज़क, अनीता को जैसे तैसे जननी 108 से उसे गाँव से पन्ना जिला अस्पताल तो लाया गया लेकिन, मरीज़ को असपताल के गेट पर ही तडपता हुआ छोड गया। परिजनो ने नर्सो को भी बुलाया लेकिन कोई मदद नही की गई… हालात ऐसे बने कि महिला की डिलीवरी अस्पताल के गेट पर ही हो गई परिजनो ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरबाही के आरोप लगाये है…
हालाकि इस मामले को लेकर जब अस्पताल प्रबंधन के पास इस मामले को लेकर गये तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया… हालाकि इस खबर के बाद ये निश्चित हो गया हे सरकार की सारकार के तमाम दावे खोखले ही रहेंगे, भले ही करोडो रूपये पानी तरह बहाए जा रहे हो लेकिन हालात है कि बदलते नही…
हिन्ह न्यूज टीवी के लिए पन्ना, मध्य प्रदेश से टाइगर खान