You are here
Home > slider > गुजरात में लोक गायक पर की गई धन की बारिश, 50 लाख रुपये लुटाये

गुजरात में लोक गायक पर की गई धन की बारिश, 50 लाख रुपये लुटाये

गुजरात में लोक गायक पर की गई धन की बारिश, 50 लाख रुपये लुटाये

Share This:

वलसाड़। आपने तो बहुत लोगों को गाते हुए सुना होगा और यह भी देखा होगा कि लोग उन्हें किस तरह से सम्मानित करते हैं। फूलों का हार उनके गले में डालकर गायकों का सम्मान बढ़ाते हैं और साथ में कुछ पैसे भी देते हैं। ताकि गायक का हौसला बढ़े और वह ज्यादा अच्छा गा सके। इसके साथ कई बार यह भी सुना होगा कि किसी गायक को गाने के लिए इतनी धनराशि दी गई। यह प्रोफशनल तरीके से गाने वालों के मामले में होता है।

लेकिन आपको गुजरात के वलसाड़ का एक ऐसा वीडियो दिखा रहे हैं, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। इसमें एक लोक गायक जो भजन गा रहा है। उसके ऊपर वहां के नागरिक और सुनने वाले इस कदर फिदा हैं कि उसके ऊपर नोटों की बारिश करते हुए देखे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस गायक पर 50 लाख रुपये के नोट उड़ाये गए।

जी हां। यह बिल्कुल सच है। आप इस वीडियो में यह देख सकते हैं कि किस तरह से पैसे लुटाये जा रहे हैं और उसके बाद किस तरह से गड्डियां बनाकर उस पैसे को समेटा जा रहा है। यह काम गायक के साथ आये लोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Top