You are here
Home > slider > आयुष मंत्रालय द्वारा शुरु की गई अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां, पिलखवा में शुरू हुआ अभ्यास

आयुष मंत्रालय द्वारा शुरु की गई अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां, पिलखवा में शुरू हुआ अभ्यास

Share This:

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं आज हापुड़ जिले की पिलखवा तहसील में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशानुसार नियमावली को ध्यान में रखते हुए योग का अभ्यास प्रारंभ हुआ। यहां उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के महामंत्री यश पराशर ने छात्रों को योग के लाभ के विषय में जानकारियां दी। साथ ही योग प्रदर्शन समरजीत तेवतिया द्वारा भी योग के बारे में जानकारी दी गई।

ग्राम भारती विद्यालय प्रागण में विद्यालय के प्राचार्य, तरुण बाटला, अजय तोमर, राहुल राज, विकास कश्यप समेत स्कूल स्टाफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच 15 दिवसीय योग अभ्यास विद्यालय में शुरू होगा। गौरतलब, है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, जिसकी तैयारियां आयुष मंत्रालय द्वारा शुरु कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Top