You are here
Home > slider > पीएम मोदी पहुंचे रूस के सोची शहर, राष्ट्रपति पुतिन से होगी मुलाकात

पीएम मोदी पहुंचे रूस के सोची शहर, राष्ट्रपति पुतिन से होगी मुलाकात

Share This:

पीएम मोदी रुस के सोची शहर पहुंच गए हैं। दरअसल, रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को रुस आने का न्यौता दिया था, जिसके बाद आज सुबह पीएम मोदी ने रुस के लिए उड़ान भरी थी। मोदी रुस के सोची शहर में होने वाली इन्फॉर्मल बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं पहली बार ऐसा होगा जब ये दोनों बड़े नेता बिना किसी एजेंडे के बिना ही मुलाकात करेंगे। हालांकि बैठक के दौरान कई बड़े मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है।

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश सचिव विजय गोखले पीएम के इस दौरे से पहले इसी महीने रुस गए थे। यहां जाकर इन्होंने रुसी कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंध से बाहर निकलने के रास्ते पर विचार-विमर्श किया था। विदेश मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम का ये दौरा अहम होगा क्योंकि वो पुतिन से अंतरराष्ट्रीय मसलों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। वहीं रविवार को पीएम मोदी ने रूस दौरे को लेकर ट्वीट किया।

Leave a Reply

Top