जहां एक तरफ रविवार को दिन में पाक ने रहम की भीख मांगते हुए बीएसएफ से सीमा पर फायरिंग बंद करने की गुहार लगाई, तो वहीं दूसरी तरफ रात होते-होते पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी कर रहा है। पाक की तरफ से बॉर्डर पर स्थित अरनिया सेक्टर में गोलाबारी जारी है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सेना ने गोलीबारी के चलते गांव वालों को अपने घर में रहने के लिए कहा है। साथ ही 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
रात तकरीबन 10:10 बजे पाक की तरफ से ऑटेमैटिक हथियारों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई, वहीं पाक ने अरनिया क्षेत्र के त्रेवा गांव में भी मोर्टार दागे। रमजान के पाक महीने में भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।