कर्नाटक की सत्ता की चाबी बुधवार को एचडी कुमारस्वामी के हाथों में जाना तय है। इससे पहले वो आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। दरअसल, आज चर्चा के बाद ही ये निष्कर्ष निकलेगा कि कांग्रेस और जेडीएस के कितने विधायक मंत्री बनेंगे। इससे पहले दोनों पार्टियों के बीच 30-30 महीने सत्ता संभालने की आ रही खबरों को कुमारस्वामी ने फर्जी बताया।
उन्होंने कहा कि मैं आज दिल्ली जा रहा हूं और वहां राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करूंगा, जिसके बाद ही फैसला होगा की कांग्रेस और जेडीएस के कितने विधायक मंत्री बनेंगे। जहां एक तरफ उपमुख्यमंत्री की रेस में कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर का नाम सबसे आगे चल रहा है, तो वहीं जेडीएस ने एक मुस्लिम को डिप्टी सीएम बनाए जाने का कार्ड खेला है। लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस में लिंगायत समुदाय से भी डिप्टी सीएम बनाने की मांग तेज हो गई है। लिंगायत समुदाय के संगठन अखिल भारत वीरशैव महासभा के नेता तिप्पाना ने एक खुला खत लिखा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा को डिप्टी सीएम बनाने की मांग की है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कर्नाटक का डिप्टी सीएम कौन होगा।