आईपीएल सीजन-11 का 56वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें धोनी बिग्रेड ने पंजाब को 5 विकेट से मात दे दी। चेन्नई ने इस मैच में टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। वहीं पंजाब की टीम 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर ढेर हो गई और चेन्नई के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे चेन्नई ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वहीं पंजाब इस हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गई है। साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स समेत राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लिया है।
Match 56. It’s all over! Chennai Super Kings won by 5 wickets https://t.co/NAffOzTCoj #CSKvKXIP
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2018
पंजाब की तरफ से करुण नायर ने 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 26 गेंदों में सबसे ज्यादा 54 रन अपने बल्ले से उगले। लुंगी ने पंजाब को 4 झटके दिए। वहीं चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना ने 48 गेंदों में सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली। रैना के बल्ले से 2 छक्के और 4 चौके भी जड़े।