You are here
Home > अन्य > बाबा साहब की प्रतिमा हुई चोरी, पुलिस ने नई प्रतिमा को कराया स्थापित

बाबा साहब की प्रतिमा हुई चोरी, पुलिस ने नई प्रतिमा को कराया स्थापित

बाबा साहब की प्रतिमा हुई चोरी, पुलिस ने नई प्रतिमा को कराया स्थापित

Share This:

रुढ़की के कलियर थाना क्षेत्र में देर रात कुछ शरारती तत्व ने बाबा भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर चोरी कर अपने साथ ले गए। सोमवार सुबह सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुँचने लगे जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और नाराज ग्रामीणों को आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने के साथ ही जल्द ही बाबा साहब की नई प्रतिमा को स्थापित करने का आश्वासन दिया और कुछ ही देर में बाबा साहब की नई प्रतिमा मंगाई गई जिसको फिर से स्थापित करा दिया गया है

दरअसल, रुढकी के कलियर थाना क्षेत्र के मेवड़ गाँव में सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने बाबा साहब की प्रतिमा को अपनी जगह से गायब देखा, प्रतिमा गायब होने की सूचना आस पास के गाँव में आग की तरह फ़ैल गई जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीणों का घटना स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया ।यहां अच्छी बात यह थी कि बाबा साहब की प्रतिमा गायब होने के बाद भी ग्रामीणों ने शान्ति बनाये रखी किसी भी तरह का कोई हंगामा न करके पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल गाँव में तैनात कर दिया और चंद घंटो में ही बाबा साहब की नई प्रतिमा को स्थापित करा दिया। वहीं, बाबा साहब की प्रतिमा को उखाड़कर चोरी करके ले जाने पर ग्रामीणों और दलित नेताओ में भारी नाराजगी देखने को मिली, लेकिन पुलिस प्रशासन ने जिस तेजी के साथ बाबा साहब की नई प्रतिमा को स्थापित कराया उस पर ग्रामीणों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है

हिन्द न्यूज टीवी के लिए रुढ़की से हरिओम गिरि

Leave a Reply

Top