गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां रामगढ़ ताल स्थित वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का शिलान्यास और जेट्टी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 5 मिनट तक बोटिंग का भी लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए योगी आदित्य नाथ ने कहा कि 22 जुलाई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर आए थे, उन्होंने गोरखपुर की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को 26 वर्षों से बंद पड़ा फर्टिलाइजर कारखाने का शिलान्यास किया। हमारे चिर प्रतीक्षित माग एम्स स्थापना की माग को स्वीकार किया, उसका शिलान्यास कार्यक्रम यहा संपूर्ण कर के विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कार्य किया। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हमारी सरकार ने बहुत सारे कार्यक्रम किए हैं, सारे फैसले लिए हैं। प्रेक्षागृह का निर्माण रामगढ़ताल में करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक अत्याधुनिक प्रेक्षागृह का उद्घाटन किया जाएगा। हम रामगढ़ताल के तट पर एक नया चिड़ियाघर स्थापित करने जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि हम आने वाली पीढ़ी को और वहा आने वाले पर्यटकों को यह बता सकते हैं कि हमारे पास कितने धार्मिक, आध्यात्मिक,सास्कृतिक, पर्यटन से जुड़ी हुई विरासत है। गोरखपुर पर्यटन का केंद्र बिंदु बौद्ध परिपथ में भगवान बुद्ध का महापरिनिर्वाण यहा से 60 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। यहा से मात्र 90 किलोमीटर की दूरी पर बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बनी है। 200 किलोमीटर की दूरी पर सारनाथ है, गोरखपुर बाबा गोरखनाथ की स्थली है।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अगले माह यहां पर आएंगे और पूर्वाचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से रामगढ़ ताल परियोजना देश और विदेश से आने वाले लोगों और यहा के छात्र-छात्राओं और युवाओं के लिए एक सौगात बन सके इसका प्रयास है। विधुत वितरण में भारी भेदभाव होता था और कानून व्यवस्था की स्थिति प्रदेश के अंदर बदतर हो चुकी थी। बिजली के लिए 2, 4, 6 घटे से ही संतुष्ट होना पड़ता था। विकास की योजनाएं एक सपना थी।
योगी आदित्य नाथ ने कहा कि यहां की पहचान को भी आगे बढ़ाने के लिए गोरखपुर के अंदर विकास की संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए आपके बीच उपस्थित हुआ हूं। विकास हम सब की आवश्यकता है, विकास को आगे बढ़ाकर हम आने वाली पीढ़ी लिखते हैं। पिछली सरकारों ने थोड़ा भी प्रयास इस ओर किया गया होता पूर्वी उत्तर प्रदेश इतना पिछड़ा हुआ नहीं होता। रामगढ़ ताल परियोजना का लोकार्पण आज इसी की कड़ी है। योजनाएं बना देना सही काम नहीं होगा, उसे लागू करना होगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह यहा पर आएंगे और पूर्वाचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। इस एक्सप्रेस वे गोरखपुर को भी जोड़ने की योजना है।
इस मौके पर पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में महापौर,सांसद बांसगांव,सभी विधायक गण,भाजपा के सभी पदाधिकारी,शासन से आये डीजी पर्यटन,प्रमुख सचिव पर्यटन, एडीजी, आईजी,एसएसपी,मण्डलायुक्तऔर डीएम उपस्थित रहे।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गोरखपुर से प्रेमचंद्र चौहान