महावीर इंटरनेशनल संस्था की ओर से आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर मदनपुरी स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु गोबिन्द दरबार, गुरुग्राम में लगाया गया, जिसमें 351 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई, 330 मरीजों को फ्री दवाईयां और 100 जरूरतमंदो को चश्में निःशुल्क वितरित किए गए।
इस अवसर पर गुरुद्वारा श्रीगुरु गोबिन्द दरबार के प्रधान जवाहर सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार महेन्द्र सिंह व सदस्य रमेश ढींगरा ने बताया कि आज के नेत्र जाचं शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा वृद्धों और विशेषकर महिलाओं को प्राप्त हुआ।संस्था के अध्यक्ष अभय जैन ने बताया कि आज के नेत्र केम्प से स्थानीय निवासियों की जरूरत को देखते हुये संस्था के द्वारा मदनपुरी कॉलोनी में वर्ष में दो बार निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आखों की जांच कराने की सुविधा प्राप्त हो। उन्होनें आगे बताया कि संस्था द्वारा पिछले वर्ष 4 जून 2017 में भी यहां नेत्र जांच शिविर लगाया गया था जिसमें 301 जरूरतमंदो ने अपनी आखों की निःशुल्क जांच करवाई था । कार्यक्रम में अभय जैन, जवाहर सिंह, सरदार महेन्द्र सिंह, रमेश ढींगरा, संस्था से मोती लाल वर्मा, दिलबाग सिंह, और कैम्प को प्रायोजित करने वाली कंपनी फ्लोर डेनियल से आकांशा मिश्रा, अशोक सुवालका, मोहन गुरूदत्त, शांतनु गुलकरी, पुरूषोत्तम आदि ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्जलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। डॉक्टर की टीम में नेत्र विशेषज्ञ डॉ एस प्रसाद और डॉ मेघा सिंह, कैम्प कोर्डिनेटर श्री कौशलेन्द्र कुमार और उनके साथ आई दिल्ली स्थित महावीर इंटरनेशनल अस्पताल की टीम ने मरीजों की जांच कर अपनी सेवाएं प्रदान की।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक