नोएडा में पुलिस पीसीआर वैन चालको ने पिछले 9 महीनों से वेतन न मिलने पर आज हड़ताल कर दी। पीसीआर के सभी चालकों ने अपनी पीसीआर को थाना और चौकियों में खड़ा कर दिया। पीसीआर चालकों का कहना है कि वेतन न मिलने से उन्हें अपने घर चलाने में परेशानी हो रही है, वेतन न मिलने की शिकायत कई बार नोएडा एसएसपी ओर एसपी से की जा चुकी है। फिर भी उनका वेतन पिछले 9 महीनों से नहीं मिला है।
आपको बता दे कि इस समय नोएडा में लगभग 50 से ज्यादा पीसीआर गाड़ी है तो वही इनको चलाने के लिए 129 ड्राइवर रखे गए हैं जोकि अलग अलग समय मे अपनी ड्यूटी करते हैं। लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर शहर में पीसीआर नही चलेगी तो शहर की शुरक्षा का क्या होगा। ड्राइवर को वेतन ठेकेदार के माद्यम से दिया जाता है। एसपी सिटी का कहना है कि वो नोएडा ऑथोरिटी से मिलकर पीसीआर चालको के वेतन को लेकर बात करेंगे और जल्द ही इसका समाधान निकल जाएगा। वही नॉएडा पुलिस के अधिकारियों की माने तो नॉएडा प्राधिकरण के द्वारा बजट दिया जाता है जो कि नही दिया गया है जिसको लेकर भी बात कि जा रही है और एसएसपी गौतम बुद्ध नगर को मामले की जानकारी दे दी गयी है।
लेकिन इन सब मे सवाल यह उठता है कि अगर शहर में पीसीआर नही चलेंगी तो शहर की शुरक्षा कैसे होगी।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए नोएडा, उप्र से हरिश तोमर