शहर में रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती पर बंगभूम सांस्कृतिक सुषमा इकाई की ओर से जीआईए हाउस में कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की 157वी जयंती मनाई गई। जिसमें बंगाली प्रवासियों के प्रतिष्ठित कलाकारों व्दारा रविंद्र के संगीत की विभिन्न विधाओं पर कार्यक्रम पेश किए गयें। इसका शुभारंभ गुरुग्राम सांस्कृतिक गौरव समिति के अध्यक्ष अजय सिंहल ने किया। प्रख्यात चित्रकार सुधांशु सुतार द्वारा कार्यक्रम का सानिध्य किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में समाज सेवी चिदंबर शर्मा उपस्थित रहे।
जिस बंगाल ने सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर, बंकिम चंद्र चटर्जी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों को जन्म दिया हो, उस प्रदेश की धरती व संस्कृति पूजनीय है, कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्रांतीय साहित्य विधा प्रमुख वीणा अग्रवाल, वीणा घोरऐ, डॉक्टर इंदु जैन, सुधीर त्रिपुरार, मनोज शर्मा मोहित त्यागी, गुरबख्श सिंह मल्होत्रा, मोहनीश लारोईया, मदन सोनी, मीनाक्षी सक्सेना, आरके राव, भारती राव, सीमा शर्मा, राहुल पांडे व इंद्राणी बनर्जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए अभिषेक