You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > जौनपुर:एंटी करप्शन टीम ने बाबू को डॉक्टर से घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

जौनपुर:एंटी करप्शन टीम ने बाबू को डॉक्टर से घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Share This:

जौनपुर योगी सरकार में भी भ्रष्टाचार रूकने के बजाय और बढता जा रहा है। इसका एक उदाहरण देखने को मिला है। सीएमओ आफिस में एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने यहां के एक बाबू को डाक्टर से घुस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। रिश्वत लेते रंगे हाथो लिपिक को पकड़े जाने से पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, टीम ने अरोपी बाबू के खिलाफ लाइनबाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद अपने साथ वाराणसी ले गयी है।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने मुंगराबादशाहपुर के तरहठी स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डा0 अभय सिंह का

तबादला केजीएमसी लखनऊ हो गया है। ट्रांसफर आर्डर देने के लिए विभाग का बाबू रामचंद्र सिंह डा0 से पचास हजारकी माँग की रिश्वत न देने पर लिपिक ने डाक्टर को पत्र नही दिया। थक हारकर डाक्टर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम वाराणसी से की टीम ने घुसखोर बाबू को दबोचने के लिए योजना बनायी योजना के अनुसार डाक्टर को रंग लगे हुुए पच्चीस हजार रूपये दिये, उसके बाद डाक्टर अभय ने वह रूपये बाबूू को दिये। जैसे ही बाबू ने रूपये लेकर गिनती शुरू की वैसे ही टीम ने उसे गिरफ्तार करके लाइनबाजार थाने ले गयी। दफ्तर में रंगे हाथ रिश्वत लेते बाबू को पकड़े जाने से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल टीम लिखा पढ़ी के बाद लिपिक को अपने साथ वाराणसी लेकर चली गयी है।

हिदं न्यूज टी वी के लिए अभिषेक पांडे

Leave a Reply

Top