You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > सम्भल,सड़क हादसे में मुरादाबाद जिले के आठ दरी व्यापारियों की मौत

सम्भल,सड़क हादसे में मुरादाबाद जिले के आठ दरी व्यापारियों की मौत

Share This:

जनपद सम्भल शनिवार हुुए सड़क हादसे में मुरादाबाद जिले के आठ दरी व्यापारियों की मौत हो गई । देर शाम शव उनके गांव पहुंचे तो दो गांव में कोराहम मच गया । व्यपार के लिए अलीगढ़ जा रहे दरी व्यापारियों के टैक्टर ट्राली को ट्रक ने अचानक टक्कर मार दी, जिसमें आठ व्यापारियों की मौत हो गई जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है

सम्भल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र दीपपुर टांडा में टैक्टर ट्राली को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसे ट्राली पलटने से मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना क्षेत्र बहादुरगंज व आलमपुर के रहने वाले 8 व्यापारियों की मौत हो गई ।हादसे का शिकार हुए लोग दरियां बनाने का काम करते थे, और दरियों को बेचने अलीगढ़ जा रहे थे। जिसमें वसीम अहमद पुत्र अब्दुल जब्बार , मुर्करम अली पुत्र सलामत जान , असलम हुसैन पुत्र साबिर हुसैन ,साजिद अली पुत्र अब्दुल वाहिद, कमरुल जमा पुत्र अमजद आलमपुर के रहने वाले नासिर हुसैन पुत्र अब्दुल सलाम, अब्दुल कय्यूम पुत्र मौ0 अय्यूब , सगीर पुत्र वाहिद की मौत हो गई । घटना में घायल 4 लोगो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। ।
मृतकों के शव देर शाम उनके गांव बहादुरगंज बहादुरगंजपहुंचे तो ग्रामीणों की आंखे नम हो गईं। एक साथ आठ लोगों के शव पहुंचने के बाद मृतकों के परिजनो में मातम छा गया ।मृतकों के शवों को तीन एम्बुलेंस में गांव लाया गया। देर शाम मृतकों के शव को सुपुर्दे-ए-खाक किया गया। इस दौरान ग्रामीण अपनों को याद करके फफक-फफक कर रोते रहे।
मृतकों पर अपने परिवार की जिम्मेदारी थी, और परिवार के मुखिया की मौत के बाद इन परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

जिला अधिकारी मुरादाबाद राकेश कुमार सिंह देर शाम पीड़ितो के परिजनों से मिले सांत्वना दो और हरसम्भव सहायता देने का भरोसा दिया ।जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है, तथा घायलों का समुचित इलाज कराने के भी निर्देष दिये।

अब गांव की सड़क सुनी है,जिन सड़को पर दिन भर बच्चे खेलते थे, वह अब सुनसान पड़ी है। अब आ रही है तो आवाज सिर्फ ग्रामीणों के रोने की ।कोई पिता अपने एअबच्चे से बोल कर गया था वापस आऊँगा तो खाने के लिए चीज ले कर आऊँगा तो कोई अपने बच्चो से झूट बोला कि अभी आ रहा हुूँ । लेकिन उन बच्चो को क्या पता था, कि उनके पिता या दादा कभी वापस नही आये गए ।
हिदं न्यूज टी वी के लिए नवनीत चौहान

Leave a Reply

Top