You are here
Home > खेल > बेंगलुरु को उसके बल्लेबाजों ने डुबोया, प्लेऑफ से बाहर

बेंगलुरु को उसके बल्लेबाजों ने डुबोया, प्लेऑफ से बाहर

Share This:

राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सीजन 11 के 53वें मुकाबले में 31 रन से हरा दिया है, इस हार के साथ ही बेंगलुरू का टीम प्लेआॅफ की दौड़ से बाहर हो गई, जबकि जीत के बावजूद राजस्थान को अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा, और आज होने वाले मैंच पर उसकी निगाहे टीकी होंगी।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 164 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 19.2 ओवर में 134 रन ही बना पाई।

बेंगलुरु के टीम की मजबूती उसके बल्लेबाज हैं जो फिर एक बार अहम मुकाबले में टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहें। बेंगलुरु के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके, बेंगलुरु की तरफ से सबसे ज्यादा एबी डिविलियर्स ने 35 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए जबकि पार्थिव पटेल ने 21 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने चार विकेट लिए, बेन लॉफलिन और जयदेव उनादकट को दो-दो सफलताएं मिलीं, जबकि कृष्णाप्पा गौतम और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

 इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी  राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 164 रन बना ड़ाले। रॉयल्स के  ओपनिंग बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने सबसे 58 गेंदों का सामने करते हुए 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 33 रन बनाए, जबकि  बेंगलुरु की ओर से तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके।

 

Leave a Reply

Top